वायरल के बीच अब आंखों में संक्रमण की बीमारी बढ़ने लगी है। इस मौसम में कभी गर्मी तो कभी अचानक बारिश होने से बैक्टीरिया और वायरस सक्रिय होकर आंख में संक्रमण फैलाने लगते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, बैक्टीरिया और वायरस का संक्रमण अधिकतर पहले एक आंख में होता है। अगर समय रहते इसका उपचार नहीं कराया जाता तो यह दूसरी आंख में फैल जाता है। वहीं, यह दूसरे व्यक्ति में भी फैलने की संभावना होती है।

ये हैं लक्षण

  • आंख लाल हो जाना
  • आंखों से पानी आना
  • चुभन व दर्द होना
  • सुबह उठने पर आंख का चिपक जाना

इन बातों का रखें ध्यान

  • आंखों की सफाई रखें
  • दिन में 4-5 बार पानी से आंखों को धोएं
  • आंखों को अंगुली से न खुजाएं
  • साफ कपड़े से आंख साफ करें

अधिक जानकारी के लिए कुमार आँखों के अस्पताल में संपर्क करें।